छिंदवाड़ा। चौरई में विशाल सर्व जनजागृति आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छिंदवाड़ा दौरे पर आई छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई. इस आयोजन में उनके साथ-साथ समाज के कई लोग शामिल हुए.
विशाल सर्व जन जागृति आदिवासी महोत्सव का आयोजन, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल हुईं शामिल - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा के चौरई में विशाल सर्व जनजागृति आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुई.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एक राज्यपाल को पूरा अधिकार होता कि आदिवासियों का संरक्षण और रक्षा करना, भले ही मैं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल हूं. लेकिन ये समाज हमारा है और हमारा ये फर्ज है कि उनकी रक्षा करूं. उन्होंने कहा कि सर्व समाज के लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक मंच पर इकट्ठा हुए और आदिवासियों, गरीबों और पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाने की बात कही है.
सर्व जनजागृति आदिवासी महोत्सव में पहुंच राज्यपाल ने मंच से संबोधित करते हुए बताया कि जब वे राष्ट्रीय जन जागृति आयोग में अध्यक्ष थी, उस दौरान भी जंगल की सुरक्षा रक्षा करने के लिए बहुत संघर्ष किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग और सरकार ने आदिवासियों और जंगल को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले को रोक दिया.