मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी जोरों पर, केंद्र सरकार की गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन

कोरोना वायरस को लेकर जहां अफवाहों का बाजार गरम है, वहीं मास्क सेनिटाइजर की काला बाजारी भी जोरों पर है.

Mask sanitizer black marketing in Chhindwara
मास्क सेनिटाइजर की कालाबाजारी जोरों पर

By

Published : Mar 19, 2020, 10:20 PM IST

छिन्दवाड़ा। भले ही भारत सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते मास्क और सैनेटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित कर इन की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में सरकार के आदेश का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. यहां कोरोना वायरस को लेकर जहां अफवाहों का बाजार गरम है, वहीं मास्क सैनेटाइजर की काला बाजारी भी जोरों पर हैं.

मास्क सेनिटाइजर की कालाबाजारी जोरों पर

शहर में दुकानदार तीन से चार गुना कीमतों में मास्क और सैनेटाइजर बेचकर लोगों को लूट रहे हैं. वहीं इस मामले में अधिकारियों का रटा रटाया जवाब है कि उन्हें भी शिकायत मिली है अब इसकी जांच करेंगे. मामला सही होने पर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई करेंगे.

बता दें बाजार में जो मास्क बेचे जा रहे हैं, वे कोरोना वायरस को रोकने का काम नहीं करते हैं. केवल वैक्ट्रिया रोक सकते हैं फिर भी दुकानदार जनता के डर का फायदा उठाकर उन को लूट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details