मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉडल एक्ट का विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंडी व्यापारी - chhindwara news

छिंदवाड़ा में मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वे ऐसे ही हड़ताल पर रहेंगे.

Market traders on indefinite strike to protest against Model Act in chhindwara
मॉडल एक्ट का विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंडी व्यापारी

By

Published : Sep 4, 2020, 3:21 AM IST

छिंदवाड़ा। अनाज मंडी और सब्जी मंडी व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये हड़ताल मॉडल एक्ट के विरोध में की गई है. हड़ताल के दौरान मंडी कर्मचारियों ने कृषि उपज मंडी में गेट पर खड़े हो के नारे लगाए. व्यापारियों की मांग है कि मॉडल एक्ट को खत्म किया जाए. जिससे मंडी कर्मचारियों की रोजी-रोटी भी चलती रहे और किसानों को भी फायदा हो.

व्यापारियों ने बताया कि ये हड़ताल संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश बोर्ड भोपाल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में की जा रही है और मॉडल एक्ट का विरोध किया जा रहा है. जिसके चलते कृषि उपज मंडी समिति और छिंदवाड़ा के समस्त अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं. उन्होंने कहा कि पेमेंट, पेंशन की व्यवस्था और भत्ते की व्यवस्था को लेकर जो समस्याएं हैं, उन्हें भी हल किया जाए. जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाती तब तक वे अनिश्चित हड़ताल पर रहेंगे. कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते किसान वैसे ही परेशान हैं और अब हड़ताल का सीधा असर अन्नदाताओं पर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details