छिंदवाड़ा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चौरई स्थित लक्ष्मी किराना प्रतिष्ठान को सील किया गया है. पिछले काफी दिनों से इस दुकान के खुलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. कार्रवाई के दौरान छह कर्मचारी काम करते पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने दुकान को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी.
लक्ष्मी किराना प्रतिष्ठान को किया गया सील, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
मध्यप्रेदश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल राज्य में लॉकडाउन है, लेकिन इसके उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चौरई स्थित एक किराना दुकान को सील कर दिया गया..
लक्ष्मी किराना प्रतिष्ठान को किया गया सील
इससे पहले लक्ष्मी किराना डिपार्टमेंट संचालकों को एसीएम मेघा शर्मा और थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने समझाइश भी दी थी. इसके बाद भी व्यवसायी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. इसके अलावा होम डिलीवरी पर अतिरिक्त चार्ज के साथ अधिक दाम पर किराना सामग्री की बिक्री की जा रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.