छिंदवाड़ा! किसान स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को एक बार फिर दौड़ेगी, जो 13 घंटे और 16 स्टेशन का सफर तय करने के बाद हावड़ा पहुंचेगी. इस पहले केंद्र सरकार ने किसानों के मुनाफे के लिए 28 अक्टूबर को चली थी. जिसमें लगभग 42 टन सब्जी और अनाज की बुकिंग हुई थी.
25 नवंबर को फिर दौड़ेगी ट्रेन
किसानों की सुविधा के लिए छिंदवाड़ा से हावड़ा तक किसान स्पेशल ट्रेन एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी. 25 नवंबर से किसान स्पेशल ट्रेन छिंदवाड़ा से हावड़ा तक जाएगी, इस ट्रेन का समय पूर्व अनुसार 5:10 से छिंदवाड़ा स्टेशन प्लेटफार्म से रवाना होगी.
25 नवंबर से दौड़ेगी किसान स्पेशल ट्रेन पांच राज्यों से होकर निकलेगी किसान स्पेशल ट्रेन
किसान स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड से होकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचेगी. इस दौरान यह मालगाड़ी लगभग 16 स्टेशन का सफर तय करते हुए 31 घंटे में हावड़ा पहुंचेगी. किसान और व्यापारी इस ट्रेन के साथ जाना चाह रहे हैं. जिससे वहां बाहर की मंडियों में जाकर बुकिंग कर सके और वापस अपने गृह जिले आ सके. दरअसल इससे पहले 28 अक्टूबर को ट्रेन चलाई गई थी जिसमें सब्जियों और अनाज मिलाकर उस समय 42 टन सामग्री की बुकिंग की गई थी जब की वापसी होते समय सिर्फ 40.40 किलो के दो पैकेट साथ वापस आए थे. बुकिंग नहीं मिलने के कारण रेलवे ने इस ट्रेन को बंद कर दिया था. स्टेशन मास्टर संतोष श्रीवास ने बताया कि पिछले बार इस ट्रेन के चलने से ट्रेन को 19 हजार रुपए का राजस्व मिला था.