छिंदवाड़ा। किसान स्पेशल ट्रेन को लेकर किसान व व्यापारी रुचि नहीं दिखा रहे है. किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले, कम भाड़े में वह अन्य स्थानों पर पहुंच सके जिसको लेकर ट्रेन शुरु की गई थी. किसान स्पेशल ट्रेन आज सुबह 5:10 बजे रेलवे स्टेशन से चलेगी. लेकिन फिलहाल जिस उद्देश्य से इस ट्रेन को चलाया गया था, वो पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है. ट्रेन की टाइमिंग को लेकर किसानों ने आपत्ति दर्ज की है. लिहाजा पहली खेप में करीब 42 टन सब्जियां व फल भेजने वाले रेलवे विभाग को अब माल नहीं मिल पा रहा है.किसान स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने किसानों और व्यापारियों से बातचीत भी की थी. लेकिन इसका खास असर नहीं दिखा.
किसानों ने टाइमिंग बदलने की मांग की
28 अक्टूबर को पहली किसान स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. जिसमें किसानों ने अपना कुछ सामान भी भेजा था.लेकिन 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई. अब फिर से कि 2 दिसंबर को किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. किसानों और व्यापारियों का कहना था कि ट्रेन का समय बदला जाए. जिससे फल और सब्जियां नागपुर जाते तक सुबह-सुबह मंडी में पहुंच जाएं. हालांकि ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
नहीं हुई पार्सल की बुकिंग