छिंदवाड़ा। जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने 'किल कोरोना अभियान' की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द कोरोना को हराया जा सके.
छिंदवाड़ाः जिले में शुरू हुआ किल कोरोना अभियान
छिंदवाड़ा जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने किल कोरोना अभियान की शुरुआत की. उन्होंने इस अभियान की शुरुआत आंगनवाड़ी केंद्र पाठाढाना चंदनगांव से की.
छिंदवाड़ा में शुरू हुआ किल कोरोना अभियान
प्रत्येक सर्वे दल में आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम और एमपीडब्ल्यू रहेंगे. इस अभियान में सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करेंगे की खासी, बुखार, मलेरिया, डायरिया आदि के मरीजों की जांच और उपचार किया जाएगा. बुखार के रोगी पाए जाने पर उनके लक्षण के आधार पर कोविड-19 मलेरिया और डेंगू अथवा अन्य बुखार की जांच की जाएगी. इस अभियान का शुभारंभ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आंगनवाड़ी क्रमांक 3 पाठाढाना चंदनगांव से किया.