छिंदवाड़ा-जिले के चांद क्षेत्र के ग्राम बाडीवाडा निवासी किसान संतराम बादशाह के आत्महत्या कर ली जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने दुख व्यक्त किया है, किसान संतराम ने फसल खराब होने से परेशान था और उसको कर्ज चुकाने की चिंता भा सताने लगी थि जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली.
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की खुदकुशी, कमलनाथ और नकुलनाथ ने की आर्थिक मदद - chhindwara farmer sucide
जिले के चांद क्षेत्र के ग्राम बाडीवाडा निवासी किसान संतराम बादशाह के आत्महत्या कर ली जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने दुख व्यक्त किया है.
किसान के परिजनों को पहुंचाई आर्थिक सहायता
दुखद घटना से व्यथित सांसद नकुलनाथ ने संतराम के बेटे पारस बादशाह से फोन पर चर्चा कर उन्हे ढांढस बंधाया और सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतक संतराम के परिजनो को प्राथमिक सहायता के रूप मे 10 हजार रू. की मदद दी है. क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी ने मृतक के गृहग्राम बाडीवाडा पहुंचकर मृतक के परिजनों को यह राशि प्रदान की.