मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में पहुंचा पार्षद, बताया क्षेत्र में बदमाश कर रहे परेशान, कमिश्नर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इंदौर में जनसुनवाई में कम आने का सिलसिला जारी हैं. इसके पीछे का कारण बेहद चौकाने वाला है. ऐसा नहीं कि लोगों के पास समस्याएं नहीं है और वो पुलिस के पास न्याय की आस लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पार्षद को क्षेत्र में बदमाश परेशान कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस जनसुनवाई में आवेदन दिया. पुलिस कमिश्नर ने वैधानिक रूप से कार्रवाई का भरोसा दिया है.

indore police public hearing
इंदौर पुलिस जनसुनवाई

By

Published : May 2, 2023, 10:31 PM IST

इंदौर पुलिस जनसुनवाई में कमिश्नर क्या बोले

इंदौर। एमपी के इंदौर में मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में कुल 30 शिकायतें आई. जिसे पुलिस ने आवेदन के रूप में दर्ज की है. जिन्हें संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं पार्षद को क्षेत्र में बदमाश परेशान कर रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता विधानसभा क्रमांक 1 के पार्षद के साथ पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे. बदमाश द्वारा परेशान किए जाने सहित राजेंद्र नगर में हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर शिकायत की है. पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर ने वैधानिक रूप से कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Must Read:- मकरंद देउस्कर से जुड़ी खबरें...

आवेदन पर हो निराकरण:इंदौर में लगातार बढ़ते अपराध बढ़ रहे हैं. शहर में क्राइम के कारण आम जनमानस में काफी रोष है. इसका असर पुलिस जनसुनवाई में भी देखा जा रहा है. हफ्ते के मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जनसुनवाई में कई शिकायतकर्ताओं की सुनवाई की जा रही है. डीसीपी अपने जोन में शिकायत सुनी जा रही है. पुलिस कमिश्नर द्वारा 30 शिकायतें सुनी गई. कमिश्नर ने शिकायत के निराकरण के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details