छिंदवाड़ा। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है, जहां 100 HIV किट पांढुर्णा अस्पताल पहुंचाई गई हैं. पांढुर्णा अस्पताल से उन गर्भवती महिलाओं को राहत मिली है, जिन्हें निजी लैब में जाकर जांच करवानी पड़ती थी. ईटीवी भारत द्वारा लगातार खबर प्रसारित होने के बाद जिला अस्पताल की तरफ से बीते दिनों HIV किट पांढुर्णा अस्पताल पहुंचाई गई हैं. अस्पताल में एचआईवी जांच किट खत्म होने से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ रहा था.
इस गंभीर समस्या को लेकर 14 जुलाई 2020 को 'पांढुर्णा अस्पताल में एचआईवी किट खत्म, गर्भवती महिलाएं परेशान' नामक शीर्षक से खबर प्रसारित की गई थी, ताकि गर्भवती महिलाओं को जांच किट उपलब्ध हो सकें. 30 जून को ही पांढुर्णा सरकारी अस्पताल से एचआईवी किट खत्म हो चुकी थी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल से 500 एचआईवी किट की मांग की थी, जिसमें से केवल 100 किट पांढुर्णा पहुंची हैं.