मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से पानी-पानी हुए कई क्षेत्र, गांव में मौजूद प्रशासनिक टीम ने की ये अपील

छिंदवाड़ा में भारी बारिश से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोगों के घरों में पानी घुसने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए जिला  प्रशासन ने कई गांवों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

heavy rainfall in chhindwara

By

Published : Sep 8, 2019, 5:31 PM IST

छिंदवाड़ा। पिछले 24 घण्टों से जिले के अमरवाड़ा तहसील में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई गांवों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों के घरों में पानी घुसने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई गांवों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

छिंदवाड़ा में भारी बारिश

अमरवाड़ा विकास खंड के हर्रई गांव में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे हर्रई सहित बाटका, धनोरा इलाकों में बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में भरने से लोग घरों में ही पडे़ हैं.

हर्रई के वार्ड नंबर 12 में भी ठीक ऐसी ही स्थिति बनी है. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों से आग्रह किया है कि कोई भी बारिश में घर से बाहर न निकले, साथ ही नदी किनारे नहीं जाने की चेतावनी भी दी है. अमरवाड़ा में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस और डॉक्टरों की टीम गांव में मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details