छिंदवाड़ा। जिले के कन्हारगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की क्लास लगाई जा रही है. लेकिन ना तो कोरोना गाइडलान को पालन किया जा रहा है. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है.यहां तक शिक्षक भी बिना मास्क बच्चों को पढ़ाते नजर आए.
कोविड-19 गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
कोरोनावायरस संक्रमण के चलते देशभर में शासन द्वारा दी गई गाइडलाइनों का पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई को लेकर गाइडलाइन के अनुसार खोल दिए गए हैं, नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गई है. शासकीय स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा ना ही तय दूरी पर बच्चों को बैठाया जा रहा. बिना मास्क लगाए ही बच्चें कक्षा में प्रवेश कर रहें हैं.बच्चे तो बच्चे शिक्षक भी बिना मास्क के बच्चों को पढ़ाते नजर आए.
स्कूलों में बच्चे पढ़ाई छोड़ झाड़ू लगाते आए नजर
नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की रेगुलर क्लासेस तो शुरू हो गई . लेकिन स्टूडेंस क्लास में पढ़ने की बजाए भवन की सफाई करते दिखे.
छिंदवाड़ा: सरकारी स्कूलों में नहीं हो रहा कोविड-19 का पालन
छिंदवाड़ा जिले के कन्हारगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की क्लास लगाई जा रही है. लेकिन ना तो कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है और शिक्षक और बच्चे बिना मास्क के ही स्कूल आ रहे हैं.
सरकारी स्कूलों में नहीं हो रहा कोविड-19 का पालन
छिंदवाड़ा में कोविड 19 की स्थिति
जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2466 हो चुकी है. जिसमें से 2383 लोग ठीक हो चुके हैं, तो वहीं अभी संक्रमित लोगों की संख्या 37 है. अब तक 46 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है.