छिंदवाड़ा। सतपुड़ा की वादियों में स्थित अमरवाड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र में चार चमत्कारी सिद्ध मंदिर स्थित है. श्रावण मास और महाशिवरात्रि पर लोगों की आस्था का केंद्र गरमेटा पर्वत पर स्थित शिव धाम मंदिर बन जाता है, शिव धाम मंदिर के चारो ओर बिखरी प्राकृतिक सौंदर्य की छटा मन को प्रफुल्लित कर देती है. खास बात ये है कि केदारनाथ से रामेश्वरम के बीच एक ही देशांतर 79 डिग्री पर ये शिव मंदिर स्थित है.
बताया जाता है कि भारतीय मंदिरों और धर्म से जुड़े कुछ ऐसे ही तथ्यों पर एक खोज हुई है, जिसमें पता चला है कि भारतीय मंदिरों के बारे में धर्म शास्त्र में जो विवरण मिलता है, वह मिथक नहीं विज्ञान सम्मत है. इसका उदाहरण भगवान शिव के 8 प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनका निर्माण कई शताब्दी पहले हुआ है. सुदूर उत्तर से दक्षिण तक ये सभी मंदिर 79 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित हैं. यानी ईशान दिशा में इन सभी मंदिरों का निर्माण अलग-अलग राजाओं ने करवाया है. सभी मंदिरों में एक ही डिग्री देशांतर बताता है कि वैदिक विज्ञान आज के विज्ञान से कहीं आगे था. इसी वजह से आज भी ये मंदिर चमत्कारी रूप से भक्ति-आस्था और ऊर्जा का केंद्र है.