मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में फीस बढ़ोतरी के विरोध में गांधीगिरी करेगी बीजेपी

जिला अस्पताल में इलाज की फीस बढ़ाने को लेकर बीजेपी ने आंदोलन की घोषणा की है. जहां पर भजन-कीर्तन कर जन जागरण किया जाएगा और सरकार को सद्बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना की जाएगी.

Gandhigiri to protest against increase in hospital fees
अस्पताल में फीस बढ़ोतरी का मामला

By

Published : Jan 4, 2020, 8:39 AM IST

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में इलाज की फीस बढ़ाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद अब भाजपा ने फीस बढ़ाने के फैसले को वापस लेने के लिए आंदोलन की घोषणा की है. जिसके चलते जिला भाजपा रविवार को गांधी चौक के गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर 'रघुपति राघव राजा राम कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान' का गायन करेगी. बीजेपी अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बधाई देते हुए कहा कि गरीबों की आवाज उठाने का काम ईटीवी भारत ने किया है जो बधाई के पात्र हैं.

अस्पताल में फीस बढ़ोतरी का मामला


भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ धरना देगी. जहां पर भजन-कीर्तन कर जन जागरण किया जाएगा और सरकार को सद्बुद्धि देने भगवान से प्रार्थना की जाएगी कि जल्द से जल्द जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं और जांचों के लिए शुल्क बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई, तो एक जन आंदोलन भी होगा.


विवेक बंटी साहू ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज करवाने दूरदराज से गरीब लोग आते हैं. अस्पताल में इलाज कराने ऐसे लोग आते हैं. जिनके पास पैसा नहीं होता है, लेकिन छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने इसमें 3 गुना तक बढ़ोतरी कर दी है जो एक लूट से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details