मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, लायन्स क्लब कराएगा 47 मोतियाबिंद के रोगियों का ऑपरेशन - विधायक सुजीत सिंह चौधरी

छिंदवाड़ा के चौरई में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 196 नेत्र रोगी लाभ लेने पहुंचे.

Free eye camp organized
निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:55 AM IST

छिंदवाड़ा।राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 196 नेत्र रोगियों को मिला. जिनमें 47 मोतियाबिंद के नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. शिविर में आए हुए नेत्र रोगियों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ के सहायक नेत्र विशेषज्ञ डीएस उमरेठे ने किया.

निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह कैंप लगाकर नेत्र रोगियों की जांच कर चिन्हित मोतियाबिंद के रोगियों को क्लब के वाहन द्वारा नेत्र चिकित्सालय परासिया ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन का लाभ दिया जा रहा है. जहां चौरई बस स्टैंड स्थित गजेंद्र राय के निवास पर नेत्र शिविर आयोजित हुआ. जिसमें डी एस उमरेठे सहायक नेत्र चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ ने 196 नेत्र रोगियों की जांच की. जिसमें 47 मोतियाबिंद के नेत्र रोगी मिले, जिनका की लायंस क्लब के नेत्र चिकित्सालय परासिया में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.

वहीं गुरूवार को क्लब के वाहन में 20 मोतियाबिंद के रोगियों को चौरई के जनप्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर क्लब की एंबुलेंस से परासिया के लिए रवाना किया. उपरोक्त कार्यक्रम में शिविरार्थियों और व्यवस्थापकों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्र के विधायक सुजीत सिंह चौधरी और पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने शिविर स्थल पर पहुंचे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details