मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया चक्काजाम - Urea shortage in Chhindwara

छिंदवाड़ा में यूरिया की किल्लत से परेशान किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और यूरिया की पूर्ति की मांग की.

farmers
किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Aug 10, 2020, 7:30 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में यूरिया की किल्लत से परेशान किसान प्रशासन से काफी नाराज हैं. ऐसे में परासिया तहसील के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और यूरिया की पूर्ति की मांग की. इस दौरान किसानों ने कलेक्ट्रेट में आकर गेट पर चक्का जाम किया. उन्होंने कहा कि उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है. बिना यूरिया के उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है. इस मौके पर परासिया तहसील के अलग-अलग गांव के ग्रामीण पहुंचे थे.

किसानों ने किया चक्काजाम

किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक एक बार भी यूरिया नहीं मिला है. इसके बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट में आकर गेट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कलेक्ट्रेट के गेट पर बैठकर किसानों ने यूरिया की किल्लत के नारे लगाए. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होश में आओ के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें-वाह ! क्या कोविड केयर सेंटर है...टीवी और गेम्स में मरीज मस्त, रिकवरी रेट भी जबरदस्त

किसानों ने बताया कि वे कई घंटे लाइन में खड़े रहते हैं. उन्हें यूरिया नहीं मिलती है. यूरिया नहीं मिलने से लेकर काफी समय से परेशान रहते हैं. किसान पहले भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details