छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में डोलनाला जलाशय (डेम) के निर्माण के दौरान अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसानों ने जलसंसाधन कार्यालय का घेराव किया है, किसानों ने अधिकारी के कक्ष के सामने धरने पर बैठकर हंगामा कर दिया. बता दें, विभाग और शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ठेकेदार ने डोलनाला जलाशय का 80 फीसदी काम तो पूरा कर लिया है. लेकिन गरीब किसानों को जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है, जिसके चलते सभी किसान परेशान हैं.
मामला बढ़ते देख पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा ने किसानों के पास पहुंचकर मामले की जानकारी ली. एसडीएम को किसानों ने बताया, पांढुर्णा के कुकड़ीखापा के पास स्थित डोलनाला है, जहां जलाशय स्वीकृत होकर 11 अगस्त 2018 को प्रकाशन होकर ठेकेदार ने 80 प्रतिशत काम कम्प्लीट कर दिया, लेकिन जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में गई है. ऐसे 47 किसानों को 23 माह से मुआवजा तक नहीं दिया गया है. जबकि सभी किसानों की जलाशय निर्माण के लिए जमीन खोद दी गई है.