छिंदवाड़ा। भले ही प्रदेश सरकार किसानों को पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, लेकिन किसान एक-एक बोरी के लिए दौड़ लगाता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री के शहर में ही किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहा है. आलम यह है कि यूरिया की मांग के दौरान किसान किसी तरह का हंगामा ना करें इसलिए पुलिस को तैनात किया गया है.
सीएम के जिले में यूरिया का संकट, किसानों के लिए प्रशासन ने लगाई पुलिस - यूरिया
छिंदवाड़ा में यूरिया की कमी के कारण किसान बेहद परेशान हैं. किसान एक-एक बोरी यूरिया के लिए दिनभर लाइन में खड़ा रहता है, लेकिन प्रशासन है कि यूरिया की कमी से साफ इंकार कर रहा है.
किसानों का कहना है कि वह हर दिन यूरिया मिलने की आस में अपने इलाके की सेवा सहकारी समितियों को छोड़कर जिला मुख्यालय आते हैं, लेकिन यहां पर भी उन्हें आजकल कह करके टाल दिया जाता है. जबकि अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसानों की फसल का रकबा इस साल बढ़ गया है. इसलिए दिक्कत आ रही है.
पेंशन के अधिकारी बताते हैं कि पिछले साल करीब 18.5 हजार टन यूरिया वितरित किया गया था, लेकिन इस साल अभी तक करीब 25 हजार टन यूरिया जिले में दिया जा चुका है. जल्द ही परेशानी हल हो जाएगी.