मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#MPBSE2019: 12वीं में आर्ट्स में दृष्टि सनोडिया ने किया प्रदेश में टॉप - छिंदवाड़ा टॉपर दृष्टि सनोडिया

एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. 12वीं कक्षा में सिवनी की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा दृष्टि सनोडिया ने आर्ट्स संकाय में प्रदेश में टॉप किया है.

दृष्टि सनोडिया ने किया प्रदेश में टॉप

By

Published : May 15, 2019, 5:14 PM IST

Updated : May 15, 2019, 8:04 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों के चेहरे खिल गए हैं. 12वीं कक्षा में सिवनी की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा दृष्टि सनोडिया ने आर्ट्स संकाय में प्रदेश में टॉप किया है.


दृष्टि सनोडिया ने 500 अंकों में से 479 अंक पाकर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. दृष्टि का कहना है कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. दृष्टि के पिताजी शिक्षक हैं और मां गृहिणी है. दृष्टि का कहना है कि वे हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ती थी और फिर उसे लिखकर देखती थी, क्योंकि आर्ट्स संकाय में लिखना एक बड़ी चुनौती होती है. दृष्टि आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है.

दृष्टि सनोडिया ने किया प्रदेश में टॉप


बता दें कि भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए. दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी किए. कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत जबकि दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा.

Last Updated : May 15, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details