मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ्लाईओवर ब्रिज बना हादसों का केंद्र, अब तक ले चुका है 5 लोगों की जान - यातायात

शहर में बने फ्लाईओवर ब्रिज की बनावट में टेक्निकल खामियों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में अब तक 5 लोगों की मौैत हो चुकी है.

हादसों का केंद्र बना फ्लाईओवर ब्रिज।

By

Published : Mar 25, 2019, 2:55 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर के बीचोबीच बना फ्लाईओवर ब्रिज 5 लोगों की जान ले चुका है. ब्रिज के दोनों तरफ सकरी होने की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. ब्रिज के डिजाइन में भी टेक्निकल रूप से कुछ खामियां हैं, जिसकी वजह से पांच दिन पहले भी एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी.

हादसों का केंद्र बना फ्लाईओवर ब्रिज।

तिलक मार्केट से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर एक ओवर ब्रिज बनाया गया है, जिस पर अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिज के दोनों तरफ से निकलने का रास्ता भी काफी सकरा है जिसकी वजह से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. रास्ता सकरा होने की वजह से यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं. ब्रिज की दोनों तरफ सड़क पर कई दुकानें बनी हैं, जिनकी वजह से पैदल राहगीरों के चलने के लिए जगह काफी कम है.

ब्रिज पर यातायात में काफी समस्याएं आती रहती हैं. पांच दिन पहले भी यहां एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. डीएसपी यातायात सुदेश सिंह ने बताया कि टेकनिकल खामियां होने की वजह से ब्रिज सड़क दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details