छिंदवाड़ा । शहर में कॉर्न फेस्टिवल का आगज हुआ है. इसी क्रम में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपने गानों का जादू बिखेरा. मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम स्थल पर आए और जनता के बीच जाकर अभिवादन किया.
छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल का शानदार आगाज - Armaan Malik
छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल में मुख्यमंत्री कमलनाथ और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक शामिल हुए. कार्यक्रम में लेजर शो के माध्यम से प्रदेश का विकास मॉडल दिखाया गया. कार्यक्रम में गणेश वंदना के बाद बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने गानों से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया.
छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन
उन्होंने कहा कि आप लोगों के जैसे मैं भी कार्यक्रम देखने आया हूं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विकास मॉडल छिंदवाड़ा के बारे में लेजर शो से दिखाया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुल नाथ ने एलईडी की फ्लाइंग काईट उड़ाई. कार्यक्रम में गणेश वंदना के बाद बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने गानों से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया.