मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर से मिला कांग्रेसी विधायकों का दल, किसानों की खरीदी समस्याओं के निराकरण की मांग - farmers problems

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधायक प्रतिनिधि दीपक सक्सेना ने कलेक्टर से मिलकर जिले में किसानों को हो रही गेहूं खरीदी में दिक्कतों के चलते उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की है.

chhindwara
छिंदवाड़ा न्यूज

By

Published : Apr 25, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 5:54 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में गेहूं खरीदी को लेकर किसानों को हो रही समस्याओं के चलते कांग्रेस के विधायकों ने कलेक्टर से मिलकर किसानों की समस्या हल करने की मांग की है. विधायकों ने कहा है कि जिले में समर्थन मूल्य में हो रही गेहूं खरीदी में अधिकतर खरीदी केंद्र किसानों के गांव से काफी दूर हैं और लॉकडाउन के चलते किसानों को खरीदी केंद्र पर गेहूं ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है, जिसके कारण जिला प्रशासन को और गेहूं खरीदी केंद्र बढ़ाए जाने चाहिए.

कलेक्टर से मिला कांग्रेसी विधायकों का दल

साथ ही विधायकों ने कहा है कि गेहूं खरीदी केंद्रों में गेहूं की गुणवत्ता को लेकर भी कई किसानों को वापस किया जा रहा है, जबकि हालात इतने खराब हैं कि ऐसे समय में किसानों की एक-एक दाना खरीदी होना चाहिए. उन्होंने नियमों को शिथिल करते हुए हर किसान का गेहूं खरीदने की भी मांग उठाई.

कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाई गई आपदा प्रबंधन समिति पर भी सवाल उठाते हुए विधायकों ने कहा कि इस समिति में जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिनका औचित्य नहीं है. इसलिए समिति भी राजनीति की भेंट चढ़ रही है और काम कुछ नहीं हो रहा.

छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक काबिज हैं, लेकिन सरकार बदलने के बाद ही अब कांग्रेसी विधायक मुखर होकर भाजपा को घेरने की रणनीति बना रहे हैं.

Last Updated : Apr 25, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details