छिंदवाड़ा। जिले में गेहूं खरीदी को लेकर किसानों को हो रही समस्याओं के चलते कांग्रेस के विधायकों ने कलेक्टर से मिलकर किसानों की समस्या हल करने की मांग की है. विधायकों ने कहा है कि जिले में समर्थन मूल्य में हो रही गेहूं खरीदी में अधिकतर खरीदी केंद्र किसानों के गांव से काफी दूर हैं और लॉकडाउन के चलते किसानों को खरीदी केंद्र पर गेहूं ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है, जिसके कारण जिला प्रशासन को और गेहूं खरीदी केंद्र बढ़ाए जाने चाहिए.
साथ ही विधायकों ने कहा है कि गेहूं खरीदी केंद्रों में गेहूं की गुणवत्ता को लेकर भी कई किसानों को वापस किया जा रहा है, जबकि हालात इतने खराब हैं कि ऐसे समय में किसानों की एक-एक दाना खरीदी होना चाहिए. उन्होंने नियमों को शिथिल करते हुए हर किसान का गेहूं खरीदने की भी मांग उठाई.