छिंदवाड़ा। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक नया कदम उठाया है, जिसके तहत कोई भी यात्री अगर अपने टिकट पर यात्रा नहीं कर पाता है, तो वो अपने परिवार के लोगों को टिकट ट्रांसफर कर सकता है, लेकिन ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले तक टिकट ट्रांसफर किया जा सकता है.
रेलवे यात्री अब अपना टिकट परिजनों को कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें कैसे
भारतीय रेल ने ट्रेन में सफर करने वालों को बड़ी सौगात दी है. टिकट कंफर्म होने के बाद यदि यात्री किसी कारण से ट्रेन में सफर नहीं कर पाता है, तो वह अपने किसी भी फैमिली मेंबर को ट्रेन छूटने से पहले इसे ट्रांसफर कर सकता है.
इसके साथ ही रेलवे ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी एक नई पहल की है, जिसमें कोई भी कर्मचारी जरूरत पड़ने पर दूसरे कर्मचारी को अपनी जगह ड्यूटी पर भेजने के लिए इसी तरह से अपने टिकट को हस्तांतरित कर सकता है. इसके लिए भी 24 घंटे पहले नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर अपनी आईडी प्रूफ के साथ जाकर टिकट को ट्रांसफर किया जा सकता है.
जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है उसका भी आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. काउंटर पर टिकट ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई करना होगा. यात्री ट्रेन छूटने के समय से करीब 24 घंटे पहले इस प्रक्रिया को कर सकता है. तब ही इसका लाभ उठाया जा सकता है.