छिंदवाड़ा।जिले के बोरिया गांव में 5 सालों से बंद बड़ा एक ऑक्सीजन प्लांट को जिला प्रशासन ने फिर से शुरु करवाया है. करीब 5 साल पहले दिवालिया घोषित हो चुका यह ऑक्सीजन प्लांट को 25 लाख रुपए की लागत लगाकर फिर से शुरू किया गया है.
- छिंदवाड़ा में कितने हैं ऑक्सीजन प्लांट
छिंदवाड़ा जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, पहला सौसर विधानसभा और दूसरा छिंदवाड़ा विधानसभा के बोरिया गांव में हैं. जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि यह प्लांट लगभग 5 सालों से बंद पड़ा हुआ था और दिवालिया भी घोषित हो चुका था. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन ने जनसहयोग से 25 लाख रुपए इकट्ठा किए और उसके बाद बाहर से इंजीनियर बुलाकर इसे ठीक करा लिया गया है, जो अब लगभग 570 सिलेंडर प्रतिदिन रिफिल करेगा.