मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू, रोजाना 570 सिलेंडर भरेगा - छिंदवाड़ा में कोविड केयर सेंटर

बोरिया गांव में 5 सालों से बंद बड़ा एक ऑक्सीजन प्लांट को जिला प्रशासन ने फिर से शुरु करवाया है. करीब 5 साल पहले दिवालिया घोषित हो चुका यह ऑक्सीजन प्लांट को 25 लाख रुपए की लागत लगाकर फिर से शुरू किया गया है.

Oxygen plant in Chhindwara
छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 4, 2021, 10:04 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले के बोरिया गांव में 5 सालों से बंद बड़ा एक ऑक्सीजन प्लांट को जिला प्रशासन ने फिर से शुरु करवाया है. करीब 5 साल पहले दिवालिया घोषित हो चुका यह ऑक्सीजन प्लांट को 25 लाख रुपए की लागत लगाकर फिर से शुरू किया गया है.

छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन प्लांट
  • छिंदवाड़ा में कितने हैं ऑक्सीजन प्लांट

छिंदवाड़ा जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, पहला सौसर विधानसभा और दूसरा छिंदवाड़ा विधानसभा के बोरिया गांव में हैं. जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि यह प्लांट लगभग 5 सालों से बंद पड़ा हुआ था और दिवालिया भी घोषित हो चुका था. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन ने जनसहयोग से 25 लाख रुपए इकट्ठा किए और उसके बाद बाहर से इंजीनियर बुलाकर इसे ठीक करा लिया गया है, जो अब लगभग 570 सिलेंडर प्रतिदिन रिफिल करेगा.

रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले में एसआईटी जांच की मांग

गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते लगातार छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी. कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में लोगों को सांस लेने संबंधी कई परेशानियां सामने आ रही थी, जिसके कारण प्रदेशभर में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है और अब इस प्लांट के शुरु होने से जिले में सुचारू रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details