मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश के साथ छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को टेस्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Chhindwara Institute of Medical Science
छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

By

Published : Jun 24, 2020, 1:57 AM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और कोरोना मरीजों के बारे में चर्चा की.

छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी अस्पताल में कोरोना महामारी के इलाज में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमें एक-एक कोरोना मरीज की जान बचानी है. जिले की समीक्षा के दौरान उन्होंने कोरोना के 11 नए पॉजिटिव मरीजों के बारे में निर्देश दिए कि संक्रमित व्यक्तियों के सभी फर्स्ट कॉन्टेक्ट की ट्रेसिंग करवा कर उनकी जांच की जाए. इसके अलावा 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज समुचित ढंग से पूरी सतर्कता के साथ किया जाए.

'कोरोना टेस्ट की संख्या में किया जाए इजाफा'

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिले में कोरोना जांच की संख्या में भी इजाफा किया जाए, जिससे जल्द से जल्द इस महामारी से निपटा जा सकें और फिर से जनसामान्य का जीवन पटरी पर आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details