छिंदवाड़ा। शासकीय राजमाता सिंधिया स्नातकोत्तर कॉलेज में मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की. इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. सीएम ने बच्चों को प्रमाणपत्र भी बांटे.
वार्षिक समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, छात्राओं ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
शासकीय राजमाता सिंधिया स्नातकोत्तर कॉलेज में एनसीसी कैडर की छात्राओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया.
वार्षिक समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सन 1983 में जब इस कॉलेज की स्थापना हुई थी, उस वक्त मैं जवान था, पर ये मत सोचना कि अभी मैं जवान नहीं हूं. उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा को प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश जान रहा है. इस मौके पर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि हमें गर्व है कि छिंदवाड़ा की लड़कियों ने लड़कों को भी पीछे छोड़ दिया है.
Last Updated : Feb 20, 2020, 7:30 PM IST