मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परासिया पुलिस ने जुआ खेलते 14 लोगों को किया गिरफ्तार - chhindwara news update

जिले के परासिया थाना पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर रावनवाड़ा क्षेत्र में जुआ खेलते लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को जुआ खेलने शिकायत मुखबिर से मिली थी.

chhindwara-parasia-police-caught-14-people-while-gambling
परासिया पुलिस ने जुआ खेलते हुए 14 लोगों को पकड़ा

By

Published : Jul 17, 2020, 10:01 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले के परासिया थाना ने पुलिस की खास टीम बनाकर रावनवाड़ा क्षेत्र में जुआ खेलते लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद रात के अंधेरे में पकड़ा है. इस जुआ को पकड़ने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है क्योंकि जुआ की शिकायत बार-बार पुलिस को मिल रही थी पर रात के अंधेरे में पहाड़ के ऊपर जुआ चलता था जिसको पकड़ना बड़ा मुश्किल था पर रात के अंधेरे में टीम बनाकर पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया, जिसमें 14 आरोपी पकड़े गए और बाकी फरार हो गए.

परासिया पुलिस ने जुआ खेलते हुए 14 लोगों को पकड़ा

आपको बता दें कि पहाड़ी पर लंबे समय से जुआ चल रहा था जिसमें पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यहां पर पिछले कई माह से जुआ खेला जा रहा था जिसकी सूचना मिली थी. सूचना के बाद टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की गई और 14 लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है हालांकि कुछ आरोपी भागने में कामयाब भी हो गए हैं. फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details