छिन्दवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सौरभ कुमार सुमन ने त्रि-स्तरीय पंचायत ( chhindwara panchayat election) आम निर्वाचन 2021-22 के निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा. प्रथम व द्वितीय चरण में जिले की 3-3 जनपद पंचायतों और तृतीय चरण में 5 जनपद पंचायतों में निर्वाचन होगा.
निर्वाचन का यह रहेगा शेड्यूल ( chhindwara panchayat election schedule)
प्रथम चरणःजिले की तीन जनपद पंचायतों तामिया, अमरवाड़ा व हर्रई में निर्वाचन होगा, जिसकी अधिसूचना का प्रकाशन 13 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी 2022 को संपन्न होगा. इसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना 10 जनवरी 2022 को की जाएगी.
द्वितीय चरणः जिले की तीन जनपद पंचायतों सौसर, पांढुर्णा व परासिया में निर्वाचन होगा. इसकी अधिसूचना का प्रकाशन भी 13 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को संपन्न होगा. इसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना एक फरवरी 2022 को की जाएगी.
तृतीय चरणःजिले की पांच जनपद पंचायतों छिंदवाड़ा (chhindwara panchayat election held in 3 phases), मोहखेड़, चौरई, जुन्नारदेव व बिछुआ में निर्वाचन होगा. इसकी अधिसूचना का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. तृतीय चरण का मतदान 16 फरवरी 2022 को संपन्न होगा, जिसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना 20 फरवरी 2022 को की जाएगी.
11 लाख 97 हजार 617 मतदाता करेंगे मतदान (numbers of voters in chhindwara)
प्रथम चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 191 ग्राम पंचायतों और 2938 वार्डों के लिए 530 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 280696 है।.