छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम के साथ ही पोस्टल बैलेट के बॉक्स भी रखे गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर घेरे में की गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है. स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के ग्राउंड फ्लोर पर विधानसभा सीट अमरवाड़ा, सौंसर, छिंदवाड़ा और जुन्नारदेव की मतगणना होगी. बेसमेंट में विधानसभा सीट परासिया, पांढुर्णा और चौरई की मतगणना होगी.
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन :मतगणना स्थल कक्ष को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार किया जा रहा है. इसमें मतगणना अभिकर्ताओं के लिए भी बैठक की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही मतगणना कक्षों और पूरे मतगणना परिसर पर पर्याप्त रोशनी और समुचित बैरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. जिले में 1934 मतदान केंद्रों में से 1663 में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है.