मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में EVM, 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी, ऐसे होगी मतगणना

छिंदवाड़ा में पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जिले की सभी सातों विधानसभा सीट की ईवीएम की थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में निगरानी की जा रही है. इसके लिए 30 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इसको लेकर कलेक्टर-एसपी हर दिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं.

EVM surrounded by three layer security
छिंदवाड़ा में थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में EVM

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 1:13 PM IST

छिंदवाड़ा में थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में EVM

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम के साथ ही पोस्टल बैलेट के बॉक्स भी रखे गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर घेरे में की गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है. स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के ग्राउंड फ्लोर पर विधानसभा सीट अमरवाड़ा, सौंसर, छिंदवाड़ा और जुन्नारदेव की मतगणना होगी. बेसमेंट में विधानसभा सीट परासिया, पांढुर्णा और चौरई की मतगणना होगी.

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन :मतगणना स्थल कक्ष को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार किया जा रहा है. इसमें मतगणना अभिकर्ताओं के लिए भी बैठक की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही मतगणना कक्षों और पूरे मतगणना परिसर पर पर्याप्त रोशनी और समुचित बैरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. जिले में 1934 मतदान केंद्रों में से 1663 में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है.

ALSO READ :

इन मतदान केंद्रों की स्थिति :80 परसेंट से ज्यादा मतदान वाले विधानसभा सीट जुन्नारदेव के 103, अमरवाड़ा के 161, चौरई के 106, सौंसर के 89, छिंदवाड़ा के 75, परासिया के 50 और पांढुर्णा के 45 मतदान केंद्र शामिल. जबकि 1034 मतदान केन्द्रों में 80 से 90 प्रतिशत के मध्य मतदान दर्ज किया गया है, जिनमें जुन्नारदेव के 120, अमरवाड़ा के 160, चौरई के 151, सौंसर के 151, छिंदवाड़ा के 121, परासिया के 135 और पांढुर्णा के 196 मतदान केंद्र शामिल हैं. वहीं, एसपी विनायक वर्मा का कहना है सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

Last Updated : Nov 25, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details