छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस इकलौते छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ एक बार फिर भाजपा सांसदों से खर्च के मामले में आगे निकले हैं. सांसद नकुल नाथ में वित्तीय वर्ष में मिलने वाली पांच करोड़ की सांसद निधि में से चार करोड़ 68 लाख रुपए अब तक विकास कामों के लिए खर्च कर दिया है.
संसदीय क्षेत्र के विकास कामों के लिए सांसदों को वित्तीय वर्ष में दो किस्तों में ढ़ाई-ढा़ई करोड़ की राशि मिलती है. नकुल नाथ को भी अपनी निधि के 5 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के द्वारा दिए जा चुके हैं, जिसमें से सांसद नकुल नाथ ने 4 करोड़ ₹68 अब तक खर्च कर चुके हैं.