छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर कलेक्टर कार्यालय के सामने मैदान में नगर निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान बेहतर काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी और शहर के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन मंच के पीछे बैनर में महापौर के साथ ही छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ और विधायक कमलनाथ की तस्वीर नहीं होने से महापौर समेत कांग्रेस के नगर निगम सभापति और पार्षदों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
शासकीय आयोजन का भाजपाकरण करने का लगाया आरोप:छिन्दवाड़ा नगर में राज्य शासन द्वारा नगर पालिक निगम के सौजन्य से आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाजपाईयों ने इस आयोजन को पूर्णत: पार्टीगत कार्यक्रम बनाते हुये इसका भगवाकरण कर दिया. विदित हो कि कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के लिये रखी गई कुर्सियों में न तो निगम के महापौर को ही स्थान दिया गया और ना ही निगम अध्यक्ष को. इतना ही नहीं कांग्रेस के समस्त सभापति व पार्षदगण भी सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने के लिये भटकते रहे. सर्वाधिक दुर्भाग्यजनक बात तो यह है कि जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों व महिला पार्षदों का भी अपमान किया गया. राज्य शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई थी, परन्तु मंच पर नगर के प्रथम नागरिक सहित अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों को स्थान देने की जगह भाजपा के तथाकथित ठेकेदार व हारे हुये पार्षदों सहित छुटभैय्ये नेता ने कुर्सियों पर अपना कब्जा जमा लिया. सर्वाधिक विचारणीय बात तो यह है कि आयोजन स्थल पर भाजपा के विभिन्न नेताओं के फोटो फ्लेक्स लगे हुये थे परन्तु किसी भी फ्लेक्स में छिन्दवाड़ा विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को स्थान नहीं दिया गया.