छिंदवाड़ा।पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा "उन्होंने मुझे सीएम के लायक समझा, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. भाजपा में ऐसे लोग भी सीएम बन जाते हैं, जिन्हें कभी उम्मीद भी नहीं होती कि वे सीएम बनेंगे, लेकिन उसके बाद बखूबी जिम्मेदारी निभा भी रहें हैं." दरअसल दिग्विजय सिंह ने बुंदेलखंड में कहा था कि सीएम बनने के लिए भाजपा के कई नेता सूट तैयार कर बैठे हैं, इसपर बवाल मचा हुआ है.
दिग्गी राजा के बयान पर भार्गव ने ली चुटकी:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों बुंदेलखंड में पार्टी की कमान संभाले हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि "भाजपा में 7 लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए सूट सिलाकर बैठे हैं." इस पर छिंदवाड़ा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, "भाजपा में आलाकमान ही तय करता है कि कौन क्या बनेगा, किस नेता को क्या पद दिया जाएगा." इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि "मध्य प्रदेश में ऐसे लोग भी मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह सीएम बन जाएंगे और बकायदा उस दायित्व को बखूबी निभा भी रहे हैं. अगर दिग्विजय सिंह ने मुझे मुख्यमंत्री के लायक समझा है तो उनका धन्यवाद. दिग्विजय सिंह काफी चुटकुले बाजी करते हैं, लोगों के मनोरंजन के लिए अच्छा है."