छिंदवाड़ा मुस्लिम युवक ने आदिवासी लड़की से की शादी छिंदवाड़ा।क्षेत्र के जाटाछापर की आदिवासी युवती के दूसरे समुदाय के युवक से विवाह करने के आवेदन ने क्षेत्र में माहौल गर्मा दिया है. इस विवाह को लव जिहाद का नाम देकर विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को परासिया में ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि ये लव जिहाद का मामला है.
छिंदवाड़ा से लव जिहाद का मामला आया सामने: क्षेत्र के जाटाछापर की युवती के मुस्लिम समाज के युवक से विवाह करने के आवेदन ने क्षेत्र में बवाल मचा दिया है. इस विवाह को लव जिहाद का नाम दिया जा रहा है. विश्व हिंदु परिषद द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, आदिवासी समाज की भोलीभाली बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है(girl family submit memorandum to sdm in Chhindwara). इसके बाद उनसे शादी रचाने के लिए उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया जा रहा है.
SDM के नाम युवती के परिवार ने सौंपा ज्ञापन: ज्ञापन में कहा गया कि, जाटाछापर निवासी युवती जो शहडोल के जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है, उसे आरक्षण के तहत नौकरी मिली है. उसे चांदामेटा निवासी समुदाय विशेष के युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में फंसाकर उससे निकाह करने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने युवती के परिवार के साथ ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है(Chhindwara muslim youth marry tribal girl). हालांकि इस मामले में पुलिस और प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. शादी करने वाले दोनों लोग बालिग हैं. उससे पूछताछ के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा.
नाम बदलकर की दोस्ती, फिर धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव, अब हिंदू संगठन ने किया पुलिस के हवाले
मामले में कार्रवाई की मांग:इस मामले में परासिया तहसीलदार महेश अग्रवाल ने कहा कि, हिंदू संगठनों ने उन्हें ज्ञापन देकर लव जिहाद की शिकायत की है. उन्होंने ज्ञापन को एसडीएम के पास भेज दिया है. हालांकि शादी के लिए आवेदन देने वाले युवती और युवक दोनों बालिग हैं, उनसे पूछताछ के बाद ही मामले में आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी.