छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के राजमाता सिंधिया कॉलेज में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से की गई. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का सम्मान किया गया. जहां उनका शॉल और श्रीफल, पुष्प माला से स्वागत किया गया. वहीं कॉलेज के छात्र भी राज्यपाल से मिलकर काफी खुश हुए.
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का किया गया सम्मान, छात्रों से हुई रूबरू
छिंदवाड़ा के सिंधिया कॉलेज में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का सम्मान किया गया. जहां राज्यपाल कॉलेज की बातों छात्रों के समक्ष शेयर किया.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपनी पढ़ाई इसी कॉलेज से पूरी की थी. उन्होंने कॉलेज के समय की कई बातों को बच्चों के साथ शेयर किया. साथ ही उन्होंने अपने जीवन में किए हुए संघर्षों के बारे में बच्चों को बताया कि वो एक गरीब परिवार से थी और किस तरह वह संघर्ष करते हुए आज इस पद तक पहुंची हैं.
राज्यपाल ने बताया कि कॉलेज जीवन में पढ़ाई के लिए उनके पास पैसे नहीं होते थे, वो काम करके पढ़ाई का और अपना खर्चा खुद उठाने का प्रयास करती थी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके कॉलेज जीवन में चुनाव लड़ते हुए उनकी राजनीतिक सक्रियता की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे वहां आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने बच्चों को शिक्षा दी कि कभी भी वो थके और हारे नहीं लगातार संघर्ष करते रहें.