छिंदवाड़ा। जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र में लापता दो बच्चों में से एक बच्चे की लाश मिल गई है. वहीं दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है. बता दें, ये बच्चे घर से नदी में नहाने के लिए निकले थे. जिसके बाद एक बच्चे की लाश मिली है और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.
छिंदवाड़ा: नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, एक बच्चे का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी - सुकरी नदी
छिंदवाड़ा: नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है, एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है, पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत पगारा की सुकरी नदी में दो दिन पहले घर से नदी में नहाने के लिए दोनों बच्चे निकले थे, लेकिन वो वापस नहीं लौटे, जिसके बाद पुलिस ने तलाश की, तो बच्चों की साइकिल और कपड़े नदी के पास मिले. वहीं नदी में एक बच्चे की लाश मिली, वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है
छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा के ग्राम पंचायत पगारा में से लापता दो बालकों में से एक की लाश सुकरी नदी में मिली और दूसरे की तलाश जारी है. घर से नदी में नहाने के लिए निकले बालकों में एक की लाश नदी में तैरते हुए मिली है. जिसमें एक बच्चे की बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया, और दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है.
एएसपी ने बताया कि दोनों ही बच्चे घर से लापता थे ग्राम पंचायत पगारा की सुकरी नदी के पास बच्चों की साइकिल और कपड़े बाहर मिले. दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे. एक बच्चे की उम्र 12 साल वहीं दूसरे बच्चे की उम्र 11 साल बताई गई है. पुलिस गोताखोरों की मदद से दूसरे बच्चे की तलाश कर रही है.