छिंदवाड़ा। परासिया में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चाइनीज सामान के बहिष्कार की बात भी कही, साथ ही चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने की अपील भी की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही.
बजरंग दल ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील - bajrangdal protest against china
छिंदवाड़ा के परासिया में बजरंग दल ने गलवान घाटी में हुए चीनी हमले के विरोध में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका.
पूतला फूंकते बजरंगदल के लोग
15 जून की शाम गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे, जिससे लोगों में आक्रोश है. लोग अपने घरों से चीनी सामान लाकर चीनी सामान की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसके साथ ही लोगों से भी चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.