छिंदवाड़ा।शहर में कई इलाके के लोग पेयजल के लिए अभी से परेशान होने लगे हैं. लोग ट्यूबवेल का पानी पीने को मजबूर हैं. अमृत योजना की शुरुआत हुए एक साल का समय होने को है. पाइप लाइन बिछ चुकी है, लेकिन इसके बाद भी यहां जल सप्लाई नगर निगम शुरू नहीं कर पाया है. पुराने शहर के 24 वार्डों में कन्हरगांव तो बाकी 24 वार्डों में माचागोरा डैम से पानी की सप्लाई करने की योजना है. माचागोरा डैम से धर्म तिकड़ी और 24 वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर निगम खासी रकम खर्च कर चुका है.
73 करोड़ खर्च फिर भी सौ ट्यूबवेल के सहारे नगर निगम
नगर निगम में शामिल किए गए 24 बालों में पाइप लाइन बिछाने के लिए 73 करोड़ खर्च हो चुके हैं. उसके बाद भी सौ ट्यूबवेल अभी भी इन बड़े रिहायशी क्षेत्र में संचालित हैं, जिसके बिजली बिल के भुगतान पर ही नगर निगम को हर माह 4 लाख चुकाने पड़ रहे हैं. जबकि ये ट्यूबवेल संचालन के लिए 100 कर्मी तो बाकी व्यवस्थाओं को संभालने के बाद पंचायत से आए 42 अतिरिक्त कर्मचारी नगर निगम में तैनात हैं.
पानी की किल्लत के बीच हमीदिया अस्पताल में लापरवाही के चलते बहा हजारों लीटर पानी