मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्ड परिसीमन के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा नगरपालिका परिषद में वार्डों के गलत परिसीमन किए जाने का आरोप लगाया है, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया.

वार्ड परिसीमन के विरोध में ज्ञापन

By

Published : Oct 22, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 10:11 AM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगरपालिका परिषद में वार्डों के गलत परिसीमन का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर परिसीमन रद्द करने की मांग की है. ये ज्ञापन राज्यपाल के नाम राजस्व अधिकारी को जिला भाजपा महामंत्री उत्तम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा गया है.

वार्ड परिसीमन के विरोध में सौंपा ज्ञापन


बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, कांग्रेस पूर्व नियोजित तरीके से अधिकारियों पर दबाव बनाकर नगर पालिका परिषद के वार्डों का विभाजन करवा रही है. कांग्रेस नगरपालिका परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को बिना सूचित किए वार्ड परिसीमन को गुपचुप तरीके से अंजाम दे रही हैं. बीजेपी का कहना है कि वार्ड परिसीमन के लिए प्रक्रिया के तहत नगर पालिका परिषद में परिसीमन का प्रस्ताव लाया जाता है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों की सहमति होती है. लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपने सुझाव के आधार पर परिसीमन प्रक्रिया संपन्न कर रही है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details