छिंदवाड़ा।लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता के साथ अब व्यापारी वर्ग को भी परेशानी का सामना कर रहा है. जहां लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ते हुए 100 रुपए के पार हो गए है. वहीं दाल और तेल जैसी चीजों के रेट भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ती महंगाई के कारण दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे है. व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है.
- महंगाई से रोजमर्रा की चीजों पर पड़ रहा असर
महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. जिसका सीधा असर अब बाजार में दिखने लगा है. व्यापारियों ने बताया कि जिस दाल की कीमत पहले 70 से 80 रुपए थी. वहीं दाल अब सो 110 रुपए पहुंच गई है. उसी प्रकार खाने का तेल की कीमत भी जो 90 रुपए लीटर में मिलता था. वहीं तेल अब 130 से 135 रुपए किलो बिक रहा है. व्यापारियों ने कहा कि महंगाई का असर अब उनके व्यापार पर भी दिखने लगा है. जो लोग एक किलो दाल लेते थे. अब वह लोग आधा किलो या एक पाव दाल ले जा रहे हैं. जिससे उनके व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ा है.