मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सख्ती के बावजूद नहीं रुक रहा मिलावट खोरी का धंधा, छिंदवाड़ा में पकड़ाया 150 किलो नकली पनीर - caught 150 kg fake cheese

जिला बाजार में खपाने के लिए 150 किलो नकली पनीर भोपाल से छिंदवाड़ा आया था,  प्रशासन को भनक लगते ही मालिक पनीर छोड़कर फरार हो गया.

सख्ती के बावजूद नहीं रुक रहा मिलावट खोरी का धंधा, छिंदवाड़ा में पकड़ाया 150 किलो नकली पनीर

By

Published : Aug 6, 2019, 6:08 AM IST

छिंदवाड़ा। मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के बीच एक बार फिर प्रशासन ने 150 किलों नकली पनीर जब्त किया है. नकली पनीर बस के जरिये भोपाल से छिंदवाड़ा लाया जा रहा था. जहां मिलावट खोरों को लेकर सक्रिय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पनीर जब्त कर लिया.

छिंदवाड़ा में पकड़ाया 150 किलो नकली पनीर

त्योहारी सीजन शुरु होते मिलावट खोरों ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं, प्रशासन की सख्ती के बाद भी मिलावट खोर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में भोपाल से छिंदवाड़ा वर्मा ट्रेवल्स की यात्री बस में 150 बस किलो नकली पनीर आया था, लेकिन जैसे ही प्रशासन को भनक लगी तो मालिक पनीर लेने के लिए पहुंचा ही नहीं. खाद्य विभाग ने पनीर का सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट करवा दिया है.
मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ खुद सीएम कमलनाथ सख्त हैं, लेकिन उनके ही जिले में नकली पनीर बिकने के लिए लाया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिलावट खोरों के हौसले कितने बुलंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details