मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं लगाने पर हो रही चालानी कार्रवाई, कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क

छिंदवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस और नगर पालिका निगम की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है.

By

Published : Nov 22, 2020, 7:11 PM IST

action against whos not applying masks in Chhindwara
मास्क न लगाने पर हो रही चालानी कार्रवाई

छिंदवाड़ा। लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस और नगर पालिका निगम की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी छिंदवाड़ा में पुलिस और प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की जिसमें कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई.

मास्क न लगाने पर हो रही चालानी कार्रवाई

यातायात पुलिस और नगर पालिका निगम की संयुक्त कार्रवाई

छिंदवाड़ा में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या देखकर पुलिस और नगर पालिका निगम की टीम ने शनिवार को 40 लोगों पर बिना मास्क लगाए गाड़ी चलाने को लेकर चालानी कार्रवाई की थी. वहीं रविवार सुबह भी पुलिस ने 1 घंटे में 37 चालान काटे.

मास्क न लगाने पर हो रही चलानी कार्रवाई

यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मास्क लगाकर ही अपने घरों से निकले, जिन लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्हें समझाइश दी जा रही है और साथ में 100 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है.
कल हुई थी आपदा प्रबंधन की बैठक

आपदा प्रबंधन समिति की मीटिंग में कल कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई थी, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी राय कलेक्टर को दी थी, उसी के बाद शहर में प्रशासन ने ये कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details