छिंदवाड़ा। जिले के सौसर तहसील के बंजारी घाटी सिल्लेवानी में साबुन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर 30 फिट गहरी खाई में जा गिरा. जिससे ट्रक के परछक्के उड़ गए, लेकिन ट्रक में सवार तीन लोग ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर को मामूली चोटें आई. जिन्हें रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. वहीं घायलों को 108 की मदद से सौसर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां तीनों का इलाज जारी है.
छिंदवाड़ाः खाई में पलटा साबुन से भरा ट्रक, रेस्क्यू कर 3 लोगों को निकाला गया
छिंदवाड़ा जिले के बंजारी घाटी सिल्लेवानी में साबुन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. रेस्क्यू कर ट्रक में सवार ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर को निकाला गया, जिन्हें मामूली चोटें आई है. वहीं पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है.
साबुन से भरा ट्रक खाई में जा गिरा
बता दें हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है, घायल लोग कुछ भी कहने की कंडीशन में नहीं है. वहीं पूरे मामले को पुलिस ने जांच में ले लिया हैं.