मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने खरीदे थे 85 वॉकी टॉकी, दो साल भी नहीं चले

छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम ने दो साल पहले 85 वॉकी टॉकी खरीदे थे, लेकिन दो साल के अंदर ही सभी वॉकी टॉकी खराब हो गए.

Walkie talkies spoiled in two years
दो साल में खराब हुए 85 वॉकी टॉकी

By

Published : Jan 28, 2021, 12:04 PM IST

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ानगर पालिका निगम द्वारा शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के उद्देश्य से लगभग 2 साल पहले 85 वॉकी टॉकी खरीदे गए थे. लेकिन दो साल में ही 7 लाख 65 हजार की लागत से खरीदे गए 85 वॉकी टॉकी अब कोई काम के नहीं रहे.

दो साल में खराब हुए 85 वॉकी टॉकी

दरअसल छिंदवाड़ा में स्वच्छता व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के बीच को-ऑर्डिनेशन और त्वरित स्वच्छता की कार्रवाई के लिए 2 साल पहले 85 वॉकी टॉकी खरीदे गए थे. जिसके जरिए सफाई दरोगा, स्वच्छता निरीक्षक और अधिकारियों द्वारा कंट्रोलिंग की जाती थी. साथ ही स्वच्छता से संबंधित निर्देश त्वरित रूप से वॉकी टॉकी द्वारा सफाईकर्मियों को दी जाती थी और स्वच्छता का कार्य कराया जाता था. लेकिन वॉकी टॉकी का रख रखाव सही से न होने के कारण सारे वॉकी टॉकी खराब हो चुके हैं.

इस मामले में कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वॉकी टॉकी की कीमत लगभग 9000 रूपये थी. ऐसे लगभग 85 कीट खरीदे गए थे, जिनकी कीमत 7 लाख 65 हजार रुपये थी. वॉकी टॉकी के नेटवर्क में समस्या के कारण बीच में एक दो बार बिगड़े भी थे, जिसे कंपनी ने सुधार दिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस कंपनी से वॉकी टॉकी खरीदे गए थे, उन्हें भी मेल के जरिेए सूचना दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details