छिन्दवाड़ा। अवैध हथियारों की तस्करी के नाम पर फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त ने एक महिला एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. लोकायुक्त की टीम मामले की जांच कर रही है कि रिश्वत के रुपए लेने आरक्षक परवेज के साथ और भी पुलिस वाले थे.
रिश्वत लेने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जाने पूरा मामला
हथियारों की तस्करी के नाम पर फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त ने एक ट्रेनी महिला एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
कुछ दिन पहले छिन्दवाड़ा पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक अंतर्राज्जीय गिरोह को पकड़ा था. इसी बात को लेकर सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज ने हथियारों के सरगना बादशाह के मिलते जुलते नाम वाले न्यूटन निवासी गुलबादशाह को धमकी दी कि अगर वह तीन लाख नहीं देगा तो उसे बादशाह की जगह पेश कर देंगे. पुलिसकर्मियों की ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर गुलबादशाह ने लोकायुक्त को तीन दिन पहले शिकायत की.
लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 1 लाख की नगदी के साथ फरियादी को तय जगह पर भेजा गया, जहां आरक्षक परवेज अन्य साथियों के साथ एसयूवी कार से न्यूटन नगदी रुपए लेने पहुंचा. आरक्षक परवेज ने गुलबादशाह को गाड़ी में पिस्टल की नोंक पर धक्का देकर बैठाया. आरोपी पुलिस कर्मी तेज रफ्तार में गाड़ी भगाकर पंचर हालत में नागपुर रोड ग्राम उमरानाला के पास में बिना नम्बर की एसयूवी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए. लोकायुक्त पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे रखे 1 लाख रुपए बरामद किये.