मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा के दो कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, पांच कौए मिले थे मृत

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू का दायरा तेजी से बढ़ रहा है वहीं 13 जिलों में कौओं की मौत की वजह बर्ड फ्लू पाई गई है.

Bird flu
बर्ड फ्लू की पुष्टि

By

Published : Jan 17, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 12:36 PM IST

छिंदवाड़ा।कोविड-19 महामारी के बाद देश में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. देशभर में सात राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी हैं. वहीं मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू अपने पैर पसार रहा है. छिंदवाड़ा जिले में पांच पक्षियों के सैंपल पशु रोग प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये थे. जिनकी अब रिपोर्ट आन में दो कौवे बर्ड फ्लू पॉजिटिव बताए गए हैं और तीन पक्षी निगेटिव आए हैं. दो कौवे में एक अमरवाड़ा क्षेत्र का है और एक बिछुआ क्षेत्र का है.

2 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि


डॉ. पक्षवार उपसंचालक ने बताया कि छिंदवाड़ा से 5 सैंपल भेज गए थे. जिनकी रिपोर्ट भोपाल से आ गई है. कौआ में H5N8 वायरस पाया गया है. जो कौआ में होता है. वहीं H5N 1 नामक वायरस अभी छिंदवाड़ा जिले में नहीं आया है. जो पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों को प्रभावित करता है.

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर जारी
मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं 13 जिलों में कौआ की मौत की वजह बर्ड फ्लू पाई गई है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details