छिंदवाड़ा। जिले में 18 दिनों के अतंराल के बाद एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित मृतक के संपर्क में थे, जो पहले से क्वारेंटाइन थे.
छिंदवाड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ पांच
छिंदवाड़ा में 18 दिनों के बाद एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है.
डिजाइन फोटो
तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कि युवक जो पॉजिटिव पाया गया है. वो पहले से ही क्वारेंटाइन किया गया था. युवक की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दो दिन पहले ही सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तहसीलदार महेश अग्रवाल का कहना है कि युवक मृतक के संपर्क में था, जिसके बाद से ही मृतक के परिवार को और युवक को क्वारेंटाइन किया गया था, लेकिन अब सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.