छतरपुर। छतरपुर जिले में नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुत्तरया में दो युवकों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के लोगों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी. गोली घटनास्थल पर मौजूद एक महिला के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच में जुट गई है.
छतरपुर: मामूली विवाद में चली गोली, एक महिला की मौत
छतरपुर जिले के ग्राम पुत्तरया में दो पक्षों में मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि, लाठी डंडे चलने लगा. वहीं इस बीच गोली चलने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामूली विवाद में महिला की मौत
नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुत्तरया में ओम प्रकाश ने श्रीपत पाठक से हंसने का कारण पूछा और दोनों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्ष से उमेश पाठक इंद्रेश, श्रीपत पाठक, कैलाश, विनोद, प्रमोद लाठी डंडे लेकर निकले और कट्टे से फायर कर दिया. दिनेश पाठक की बहन लक्ष्मी बाजपेयी के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं दिनेश पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
Last Updated : Oct 27, 2020, 1:02 PM IST