मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक, हलाला का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार - तीन तलाक

छतरपुर की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक और हलाला का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता

By

Published : Sep 25, 2019, 12:04 AM IST

छतरपुर। छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक और हलाला का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है, पीड़िता ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज के लिए ना सिर्फ उसके साथ मारपीट करते थे बल्कि उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रहे थे, जब उसने दहेज लाने से मना कर दिया, तो पति ने तलाक दे दिया और अब हलाला के बाद वापस घर ले जाने की बात कह रहे हैं.

महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक और हलाला का आरोप
महिला का कहना है कि कई बार अपने मायके से पैसे लेकर भी गई है, लेकिन लगातार पैसों की मांग के चलते जब उसने विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी पीड़िता की मानें तो पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया. जब महिला ने पूरे मामले की शिकायत अपने परिजनों और अन्य रिश्तेदारों से की तो आरोपी पति ने उसे दोबारा घर ले जाने के लिए हलाला करने की बात कही, जिसके बाद पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.मामले में छतरपुर एसपी जयराज कुबेर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. एसपी का कहना है कि महिला ने मारपीट और घरेलू हिंसा का आवेदन दिया है, ऐसी कोई बात उसने नहीं कही, अगर फिर भी ऐसी कोई बात निकल कर आती है, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details