मुस्लिम महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक, हलाला का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार - तीन तलाक
छतरपुर की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक और हलाला का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
छतरपुर। छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक और हलाला का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है, पीड़िता ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज के लिए ना सिर्फ उसके साथ मारपीट करते थे बल्कि उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रहे थे, जब उसने दहेज लाने से मना कर दिया, तो पति ने तलाक दे दिया और अब हलाला के बाद वापस घर ले जाने की बात कह रहे हैं.