मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलित ने टच किया खाना, तो उच्च जाति के लोगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या - दलित ने टच किया खाना

छतरपुर में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने घर में रखे खाने को टच कर लिया था. पढ़िए पूरी ख़बर.

Killing dalit
दलित ने टच किया खाना, तो कर दी हत्या

By

Published : Dec 9, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 7:25 PM IST

छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 2 दबंगों ने एक दलित की पीट-पीटकर हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसने खाना टच लिया था, घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • दलित ने पार्टी में टच किया खाना, तो पीट-पीटकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार गौरिहार थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में रहने वाले भूरा सोनी और संतोष पाल ने मृतक देवराज अनुरागी को पार्टी के बाद साफ सफाई के लिए बुलाया था, लेकिन मृतक ने वहां रखे खाने को टच कर लिया, जिसके बाद गुस्साए भूरा सोनी और संतोष पाल ने शराब के नशे में देवराज अनुरागी को पीटना शुरू कर दिया, और तब तक पीटते रहा, जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई, घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं, और मामले की पड़ताल की जा रही है.


ये ख़बर भी पढ़ें-इंदौर में अमेरिका जैसी बेरहमी ! चीखता रहा दलित मजदूर, छोड़ दो...मर जाऊंगा, चेहरे पर पैर रख पीटते रहे मालिक

  • हत्या के आरोपी गिरफ्तार

गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शराब के नशे में भूरा सोनी एवं संतोष पाल को यह बात नागवार गुजरी थी, कि एक दलित ने उनके खाने को टच कर लिया था. हालांकि जिन आरोपियों ने देवराज अनुरागी की हत्या की है, वह दोनों शराब के नशे में थे. जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details