मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अदनान सामी-तस्लीमा नसरीन को दी नागरिकता, फिर CAA से क्या समस्या:सांसद वीरेंद्र खटीक

देश में CAA और NRC को लेकर चल रहे विवाद को लेकर छतरपुर सांसद वीरेंद्र खटीक ने कहा कि सीएए के द्वारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. इसमें मुस्लिम विरोधी कुछ नहीं है.

Virendra Khatik
वीरेंद्र खटीक

By

Published : Jan 26, 2020, 1:15 PM IST

छतरपुर।देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर लगातार कांग्रेस विरोध कर रही है. बीजेपी का कहना है कि सीएए लागू कर दिया गया है, लेकिन एनआरसी को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर सांसद वीरेंद्र खटीक ने कहा कि सीएए के द्वारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. ऐसा नहीं है कि हम मुसलमानों को नागरिकता नहीं देंगे. हमने अदनान सामी, तस्लीम नसरीन जैसे लोगों को नागरिकता दी है.

सांसद वीरेंद्र खटीक की ईटीवी भारत से खास बातचीत

सांसद वीरेंद्र ने कहा कि एनआरसी को लेकर अभी सरकार ने किसी भी प्रकार का मसौदा तैयार नहीं किया है. लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पास हुआ उसके बाद राज्यसभा में और अंत में महामहिम राष्ट्रपति ने इस पर मुहर लगा दी. जिसके बाद ये कानून बनकर भारत में लागू हो गया. इस कानून से भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है, कुछ लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में स्पष्ट रूप से यह प्रावधान है कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में रहने वाले सभी माइनॉरिटी कम्युनिटी के लोग चाहें वह हिंदू हों, चाहे वह सिख, जैन ईसाई पारसी, यह सभी इन देशों में अल्पसंख्यक हैं और अगर उन्हें उन देशों में लगातार धर्म के नाम पर यातनाएं मिल रही हैं, तो उन्हें इस बिल के द्वारा भारत की नागरिकता दी जाएगी.

सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि अगर कोई राज्य सरकार इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करती तो यह पूरी तरह से असंवैधानिक माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details